महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1485 नये मामले सामने आये, 38 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: October 27, 2021 22:41 IST2021-10-27T22:41:01+5:302021-10-27T22:41:01+5:30

1485 new cases of Kovid-19 were reported in Maharashtra, 38 more patients died | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1485 नये मामले सामने आये, 38 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1485 नये मामले सामने आये, 38 और मरीजों की मौत

मुंबई, 27 अक्टूबर महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,485 नये मामले सामने आये और 38 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।

इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,06,536 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 1,40,098 हो गई। राज्य में अब 19,480 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 1,72,600 लोग घर पर पृथकवास में और 933 संस्थागत पृथकवास में हैं।

राज्य में 2,536 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 64,43,342 हो गई। महाराष्ट्र में ठीक होने की दर 97.53 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।

राज्य में अभी तक की गई कोविड-19 जांच की संख्या 6,22,02,811 हो गई है क्योंकि मंगलवार शाम से 1,22,608 और नमूनों की जांच की गई।

मुंबई में कोविड-19 के सबसे अधिक 417 नये मामले सामने आये और चार और मरीजों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1485 new cases of Kovid-19 were reported in Maharashtra, 38 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे