कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,432 नए मामले
By भाषा | Updated: August 19, 2021 19:44 IST2021-08-19T19:44:00+5:302021-08-19T19:44:00+5:30

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,432 नए मामले
कर्नाटक में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,432 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 27 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29.34 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 37,088 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राज्य में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 28,76,377 लोग ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में संक्रमण की दर 0.80 प्रतिशत और मृतक दर 1.88 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 4.15 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।