गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,415 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: March 19, 2021 22:47 IST2021-03-19T22:47:20+5:302021-03-19T22:47:20+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,415 नये मामले सामने आये
अहमदाबाद, 19 मार्च गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,415 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 2,83,864 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार की शाम यह जानकारी दी।
राज्य सरकार ने कल आठ प्रमुख शहरों में स्कूलों को ऑनलाइन शिक्षा जारी रखने को कहा था। सरकार ने शुक्रवार को सभी टयूशन कक्षाओं को 10 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिये।
दिन के दौरान विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 से अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और सुरेन्द्रनगर में एक-एक मरीज की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,437 हो गई।
विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 948 और लोग स्वस्थ हुए। अब तक राज्य में 2,73,280 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
गुजरात में स्वस्थ होने की दर 96.27 प्रतिशत है। राज्य में अभी 6,147 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।