नगालैंड में मंगलवार को 1,415 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया
By भाषा | Updated: January 19, 2021 22:21 IST2021-01-19T22:21:46+5:302021-01-19T22:21:46+5:30

नगालैंड में मंगलवार को 1,415 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया
कोहिमा, 19 जनवरी नगालैंड में मंगलवार को कम से कम 1,415 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 बीमारी से बचाव के लिए टीका लगाया गया। यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) डॉ.रितु थुर ने बताया कि मंगलवार को राज्य के सभी जिलों के कुल 36 स्थानों पर टीकाकरण अभियान चला और 1,415 स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहली खुराक दी गई।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 2,873 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है।
एसआईओ ने बताया कि राज्य में टीकाकरण के पहले चरण में 19,690 स्वास्थ्य कर्मियो को टीका लगाया जाएगा जिनमें सरकारी, निजी, सैनिक,अर्धसैनिक बल के डॉक्टर, नर्स और सफाई कर्मी शामिल हैं।
थुर ने बताया कि टीके की पहली खुराक लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 28 दिन के बाद दूसरी खुराक दी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।