नगालैंड में मंगलवार को 1,415 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया

By भाषा | Updated: January 19, 2021 22:21 IST2021-01-19T22:21:46+5:302021-01-19T22:21:46+5:30

1,415 health workers were vaccinated on Tuesday in Nagaland | नगालैंड में मंगलवार को 1,415 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया

नगालैंड में मंगलवार को 1,415 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया

कोहिमा, 19 जनवरी नगालैंड में मंगलवार को कम से कम 1,415 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 बीमारी से बचाव के लिए टीका लगाया गया। यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) डॉ.रितु थुर ने बताया कि मंगलवार को राज्य के सभी जिलों के कुल 36 स्थानों पर टीकाकरण अभियान चला और 1,415 स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहली खुराक दी गई।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 2,873 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है।

एसआईओ ने बताया कि राज्य में टीकाकरण के पहले चरण में 19,690 स्वास्थ्य कर्मियो को टीका लगाया जाएगा जिनमें सरकारी, निजी, सैनिक,अर्धसैनिक बल के डॉक्टर, नर्स और सफाई कर्मी शामिल हैं।

थुर ने बताया कि टीके की पहली खुराक लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 28 दिन के बाद दूसरी खुराक दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,415 health workers were vaccinated on Tuesday in Nagaland

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे