Lockdown: हरियाणा, असम के 1400 छात्र कोटा से अपने घरों को रवाना, बिहार के छात्रों ने किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: April 24, 2020 19:49 IST2020-04-24T19:49:36+5:302020-04-24T19:49:36+5:30

एडीएम (प्रशासन) नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कहा कि असम के छात्रों को ले जा रहीं 18 और हरियाणा के छात्रों को ले जा रहीं 31 बसों को शुक्रवार को कोटा से रवाना होना था।

1400 students from Haryana, Assam leave their homes from quota, students from Bihar demonstrate | Lockdown: हरियाणा, असम के 1400 छात्र कोटा से अपने घरों को रवाना, बिहार के छात्रों ने किया प्रदर्शन

कोटा से छात्र हरियाणा व असम के लिए होंगे रवाना

Highlightsहरियाणा के लगभग एक हजार और असम के लगभग 400 छात्रों ने शुक्रवार को सुबह अपने गृह राज्यों के लिये यात्रा शुरू की।राजस्थान के अलग अलग शहरों और कस्बों के दो हजार से अधिक छात्र शाम के समय कोटा से रवाना होंगे।

कोटा:  हरियाणा और असम के लगभग 1,400 छात्र शुक्रवार को सुबह राजस्थान के कोटा से अपने अपने घरों को रवाना हो गए, वहीं राजस्थान के अलग-अलग शहरों और कस्बों में रहने वाले दो हजार से अधिक छात्र शाम को अपने-अपने घरों को रवाना होंगे। इस बीच बिहार के छात्रों ने अपने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से घर वापसी के लिये इंतजाम करने की अपील करते हुए यहां मौन प्रदर्शन किया।

इस कवायद की निगरानी कर रहे कोटा के एडीएम (प्रशासन) नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कहा कि असम के छात्रों को ले जा रहीं 18 और हरियाणा के छात्रों को ले जा रहीं 31 बसों को शुक्रवार को कोटा से रवाना होना था। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लगभग एक हजार और असम के लगभग 400 छात्रों ने शुक्रवार को सुबह अपने गृह राज्यों के लिये यात्रा शुरू की।

राजस्थान के अलग अलग शहरों और कस्बों के दो हजार से अधिक छात्र शाम के समय कोटा से रवाना होंगे। इस बीच, लॉकडाउन के बाद से यहीं फंसे बिहार के 1,200 से अधिक छात्रों ने बृहस्पतिवार को अपने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगाई।

उन्होंने अपील लिखीं तख्तियां हाथों में लेकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मौन प्रदर्शन भी किया।  

Web Title: 1400 students from Haryana, Assam leave their homes from quota, students from Bihar demonstrate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे