पत्रकार हत्या मामले में 14 लोगों को उम्रकैद

By भाषा | Updated: September 22, 2021 23:42 IST2021-09-22T23:42:58+5:302021-09-22T23:42:58+5:30

14 people get life imprisonment in journalist murder case | पत्रकार हत्या मामले में 14 लोगों को उम्रकैद

पत्रकार हत्या मामले में 14 लोगों को उम्रकैद

समस्तीपुर, 22 सितंबर बिहार के समस्तीपुर जिले की एक अदालत ने वर्ष 2008 में पत्रकार विकास रंजन की हत्या मामले में 14 दोषियों को बुधवार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी।

रोसड़ा अनुमंडलीय अदालत के न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) राजीव रंजन सहाय ने रंजन की हत्या मामले में स्वयंवर यादव, उमाकांत चौधरी, विधान चंद्र राय, राजीव रंजन उर्फ गुड्डू कुमार, प्रियरंजन उर्फ टीनू सिंह, मनोज कुमार चौधरी, मनिंदर कुमार चौधरी, राम उदय राय, संतोष आनंद सिंह, मोहन यादव, कृष्ण कुमार यादव उर्फ बड़कू यादव, संजीव राय, राजीव राय एवं बबलू सिंह को बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनायी।

एक हिंदी दैनिक के संवाददाता रंजन की 25 नवंबर 2008 की शाम करीब सात बजे सशस्त्र अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी ।

अपर लोक अभियोजक राम कुमार ने बताया कि अदालत ने इन सभी आरोपियों को 15 सितंबर को दोषी करार दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 people get life imprisonment in journalist murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे