पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 14 और लोगों की मौत हुई

By भाषा | Published: July 29, 2021 10:04 PM2021-07-29T22:04:23+5:302021-07-29T22:04:23+5:30

14 more people died of Kovid-19 in West Bengal | पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 14 और लोगों की मौत हुई

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 14 और लोगों की मौत हुई

कोलकाता, 29 जुलाई पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को 18,123 हो गई है। इसके अलावा संक्रमण के 766 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,26,539 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

मौत के 14 नए मामलों में से चार-चार मामले उत्तर 24 परगना तथा जलपाईगुड़ी और तीन मामले कोलकाता से सामने आए हैं। उत्तर 24 परगना में संक्रमण के सबसे अधिक 106 मामले सामने आए हैं जबकि दार्जिलिंग में 69 और कोलकाता में 64 लोग संक्रमित मिले।

बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 11,300 है। 822 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 14,97,116 हो गई है। संक्रमण की दर 1.67 प्रतिशत है।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 1,56,45,056 नमूनों की जांच की जा चुकी है। बुधवार को 45,936 नमूनों की जांच की गई।

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब तक कुल 2,83,14,440 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। बृहस्पतिवार को 3,96,719 टीके लगाए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 more people died of Kovid-19 in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे