दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 14 लाख रुपये की लूट
By भाषा | Updated: March 4, 2021 22:54 IST2021-03-04T22:54:46+5:302021-03-04T22:54:46+5:30

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 14 लाख रुपये की लूट
नवादा (बिहार), चार मार्च जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की एक शाखा से अपराधियों ने करीब 14 लाख रुपये लूट लिए।
नारदीगंज के थाना प्रभारी मान कुमार ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी है।
पुलिस ने बताया कि तीन बाइकों पर सवार होकर आए छह अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। हथियारों के बल पर सभी बैंक कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया। लूट के बाद हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।