Coronavirus: मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किए गए इटली के 14 नागरिक, केंद्र सरकार ने किया था अनुरोध

By भाषा | Published: March 5, 2020 11:41 AM2020-03-05T11:41:18+5:302020-03-05T11:41:18+5:30

चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब भारत में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस के अब-तक 29 केस पॉजिटिव मिले हैं।

14 Italians with coronavirus shifted Medanta Hospital in Gurgaon after govt request | Coronavirus: मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किए गए इटली के 14 नागरिक, केंद्र सरकार ने किया था अनुरोध

Coronavirus: मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किए गए इटली के 14 नागरिक, केंद्र सरकार ने किया था अनुरोध

Highlightsइटली के 21 पर्यटकों और उनके तीन भारतीय टूर ऑपरेटरों को कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद बुधवार को आईटीबीपी के अलगाव केंद्र से यहां लाया गया था।अस्पताल के बाकी कामकाज सामान्य तरीके से चल रहे हैं।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इटली के 14 नागरिकों को आईटीबीपी के एक अलगाव केंद्र से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बृहस्पतिवार सुबह एक बयान जारी कर कहा कि ये मरीज अस्पताल की एक अलग मंजिल के वार्ड में भर्ती हैं और इस वार्ड का बाकी के अस्पताल से कोई संपर्क नहीं है। इन मरीजों का इलाज कर रही मेडिकल टीम ने सुरक्षा के सभी उपाय कर रखे हैं।

अस्पताल की इस मंजिल पर इस्तेमाल किए जा रहे सभी सामान को अलग रखा गया है। बयान में बताया गया है कि अस्पताल के बाकी कामकाज सामान्य तरीके से चल रहे हैं और मरीजों, यहां आने वाले लोगों या कर्मचारियों को कोई खतरा नहीं है।

इटली के 21 पर्यटकों और उनके तीन भारतीय टूर ऑपरेटरों को कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद बुधवार को आईटीबीपी के अलगाव केंद्र से यहां लाया गया था। वायरस से संक्रमित इटली के एक जोड़े का जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि विदेशियों को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल और राष्ट्रीय राजधानी के एक केंद्र में भर्ती कराया गया है जबकि भारतीयों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Web Title: 14 Italians with coronavirus shifted Medanta Hospital in Gurgaon after govt request

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे