ट्रेन से 138 लीटर शराब बरामद, आरोपी लापता
By भाषा | Updated: May 28, 2021 17:59 IST2021-05-28T17:59:25+5:302021-05-28T17:59:25+5:30

ट्रेन से 138 लीटर शराब बरामद, आरोपी लापता
मेंगलुरू, 28 मई रेलवे पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को ट्रेन से 138.75 लीटर शराब जब्त की जिसे अवैध रूप से तस्करी कर ले जाया जा रहा था । सूत्रों ने यह जानकारी दी ।
आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया मेंगलुरू रेलवे स्टेशन पर दादर—तिरूनेलवेली एक्सप्रेस ट्रेन से शराब की बोतलें जब्त की गयी ।
उन्होंने बताया कि आबकारी और पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान में जब शराब की बोतल जब्त की गयी तो आरोपी लापता हो गया । उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि आरोपी वाहक था ।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।