कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवसः दिल्ली में सोनिया, असम में राहुल और प्रियंका गांधी यूपी में, सरकार पर हमले की तैयारी

By भाषा | Updated: December 26, 2019 19:57 IST2019-12-26T19:57:48+5:302019-12-26T19:57:48+5:30

पार्टी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी असम और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी कांग्रेस मुख्यालय में 28 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी तथा राहुल गांधी गुवाहाटी में एक सभा को संबोधित करेंगे।

134th Foundation Day of Congress: Sonia in Delhi, Rahul and Priyanka Gandhi in Assam in UP, preparing to attack the government | कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवसः दिल्ली में सोनिया, असम में राहुल और प्रियंका गांधी यूपी में, सरकार पर हमले की तैयारी

गांधी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला कर सकते हैं।

Highlightsकांग्रेस स्थापना दिवस पर अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम में शामिल होंगे सोनिया, राहुल और प्रियंका।उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका लखनऊ में कांग्रेस स्थापना दिवस में समारोह में शामिल होंगी।

कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी शनिवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

पार्टी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधीअसम और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी कांग्रेस मुख्यालय में 28 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी तथा राहुल गांधी गुवाहाटी में एक सभा को संबोधित करेंगे।

दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका लखनऊ में कांग्रेस स्थापना दिवस में समारोह में शामिल होंगी। इसके अलावा वह प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगी। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी शुक्रवार को रायपुर में ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे और उसकी अगली सुबह असम में एक सभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस सभा में गांधी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला कर सकते हैं। राज्य में इस कानून का बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी अपने स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी। 

Web Title: 134th Foundation Day of Congress: Sonia in Delhi, Rahul and Priyanka Gandhi in Assam in UP, preparing to attack the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे