Corona in Rajasthan: जयपुर में 66 और अजमेर में 44 नए मामले आए सामने, राजस्थान में अब तक 1864 लोग हो चुके हैं संक्रमित
By सुमित राय | Updated: April 22, 2020 15:09 IST2020-04-22T15:09:14+5:302020-04-22T15:09:14+5:30
राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के 133 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1864 पहुंच गई है।

राजस्थान में अब तक 1864 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस का संक्रमण राजस्थान में लगातार बढ़ता जा रहा है और बुधवार को राज्य में 133 नए मामले सामने आए, जिसमें बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1864 हो गया। 133 नए मामलों में अजमेर में 44, जयपुर में 66, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में 1, जोधपुर में 3, कोटा में 6, नागौर में 4, टोंक में 7 नए केस सामने आए।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "राजस्थान में बुधवार को 133 सकारात्मक मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें अजमेर में से 44, जयपुर में 66, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में 1, जोधपुर में 3, कोटा में 6, नागौर में 4, टोंक में 7 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के कुल सकारात्मक मामले की संख्या 1868 पर पहुंच गई है, जिममें से 27 लोगों की मौत हो गई है और 328 लोग ठीक हो गए हैं।"
133 positive cases reported in Rajasthan today so far - 44 in Ajmer, 66 in Jaipur, 1 each in Bharatpur, Dausa & Sawai Madhopur, 3 in Jodhpur, 6 in Kota, 4 in Nagour, 7 in Tonk. Total no.of positive cases here stands at 1868, including 27 deaths & 328 discharged: State Health Dept pic.twitter.com/oec7vmZJf3
— ANI (@ANI) April 22, 2020
भारत में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस से 19984 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 640 लोगों की मौत हो गई है और 3870 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और कोरोना के 15474 एक्टिव केस मौजूद हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित
देशभर में सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में सामने आया है और राज्य में अब तक 5218 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 251 लोगों की मौत हो गई है और 722 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई और पुणे से आए हैं।
दिल्ली-गुजरात में आए 2 हजार से ज्यादा मामले
दिल्ली और गुजरात में भी कोरोना से 2 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में 2156 लोग चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 47 लोगों की मौत हो गई है और 611 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं गुजरात में 2178 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 90 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 139 लोग ठीक हुए हैं।