केरल में कोविड-19 के 13,270 नए मामले, 147 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: June 16, 2021 07:33 PM2021-06-16T19:33:47+5:302021-06-16T19:33:47+5:30

13,270 new cases of Kovid-19 in Kerala, 147 patients died | केरल में कोविड-19 के 13,270 नए मामले, 147 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 13,270 नए मामले, 147 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम, 16 जून केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,270 नए मामले आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,61,474 हो गई है। वहीं इस अवधि में 147 लोगों की मौत होने से महामारी से राज्य में जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,655 तक पहुंच गई है।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान कुल 1,12,521 नमूनों की जांच की गई जिनमें संक्रमण की दर 11.79 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि अबतक केरल में 2,15,06,139 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

मंत्री ने बताया कि आज सबसे अधिक 1,793 नए मामले एर्णाकुलम जिले मे आए। इसके अलावा राजधानी तिरुवनंतपुरम में 1,678 और मलाप्पुरम में 1350 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

जॉर्ज ने विज्ञप्ति में बताया कि इस अवधि में 15,689 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,39,593 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 1,09,794 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13,270 new cases of Kovid-19 in Kerala, 147 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे