जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 132 नए मामले
By भाषा | Updated: March 22, 2021 19:50 IST2021-03-22T19:50:39+5:302021-03-22T19:50:39+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 132 नए मामले
श्रीनगर, 22 मार्च जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 132 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 28 यात्री शामिल हैं। इसके साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,28,679 हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश के जम्मू संभाग में 28 जबकि कश्मीर संभाग में 104 नए मामले सामने आए हैं। श्रीनगर में सबसे ज्यादा 77 मामले सामने आए, जिनमें से 16 यात्री हैं। वहीं, जम्मू जिले में 25 नए मामले सामने आए।
पिछले सप्ताह से कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या बढ़ी है। यहां अब 1,336 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक कुल 1,25,362 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। जम्मू कश्मीर में अब तक कुल 1,981 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।