सिक्किम में कोविड-19 के 131 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: June 23, 2021 06:29 PM2021-06-23T18:29:23+5:302021-06-23T18:29:23+5:30

131 new cases of Kovid-19 were reported in Sikkim | सिक्किम में कोविड-19 के 131 नए मामले सामने आए

सिक्किम में कोविड-19 के 131 नए मामले सामने आए

गंगटोक, 23 जून सिक्किम में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,589 हो गई। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

पूर्वी सिक्किम जिले में 75, दक्षिण सिक्किम में 36 और पश्चिम सिक्किम में 20 नए मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार सिक्किम मं 2390 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि सिक्किम में अब तक 296 लोगों की मौत हो चुकी है। 16,652 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 251 रोगी दूसरे राज्यों में चले गए हैं।

बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 659 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में अब तक कुल 1,58,201 नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण की दर 19.8 प्रतिशत जबकि संक्रमण से उबरने की दर 85 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 131 new cases of Kovid-19 were reported in Sikkim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे