उत्तराखंड पुलिस के 13 कर्मियों ने कोविड-19 से जान गंवाई
By भाषा | Updated: June 11, 2021 23:41 IST2021-06-11T23:41:15+5:302021-06-11T23:41:15+5:30

उत्तराखंड पुलिस के 13 कर्मियों ने कोविड-19 से जान गंवाई
देहरादून, 11 जून उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में अब तक राज्य पुलिस के 13 जवानों की मौत हुई है।
कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर में डयूटी करते हुए प्राण गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां राज्य पुलिस मुख्यालय में कुछ पल का मौन रखा गया।
पुलिस महानिदेशक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 की पहली लहर में आठ जवानों की जबकि दूसरी लहर में पांच जवानों की मृत्यु हुई। उन्होंने कहा, ‘‘संकट के समय में जरूरतमंदों के लिए उनकी सेवाओं को कभी नहीं भूला जा सकता।’’
कुमार ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान यद्यपि ज्यादा पुलिसकर्मी महामारी से संक्रमित हुए, लेकिन टीकाकरण के कारण वह काफी हद तक सुरक्षित रहे ।
उन्होंने पुलिसकर्मियों से जल्द से जल्द अपने सभी करीबी रिश्तेदारों को कोविड-19 के खिलाफ टीका लगवाने तथा संभावित तीसरी लहर से निपटने को तैयार रहने को कहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।