उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत, 90 नए मामले

By भाषा | Updated: July 9, 2021 22:40 IST2021-07-09T22:40:14+5:302021-07-09T22:40:14+5:30

13 more patients died due to corona virus infection in UP, 90 new cases | उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत, 90 नए मामले

उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत, 90 नए मामले

लखनऊ, नौ जुलाई उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों मौत होने के साथ ही अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22,689 हो गई है। राज्य में संक्रमण के 90 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 17,07,127 हो गई है।

राज्‍य में शुक्रवार को दर्ज मौतों में अमेठी में तीन, पीलीभीत में दो, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, आजमगढ़, गाजीपुर, महराजगंज, भदोही और बलरामपुर में एक-एक मौत दर्ज की गई है। इसी अवधि में संक्रमण के 90 नए मामलों में से 16 लखनऊ से और प्रयागराज से 13 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 162 कोरोना मरीज बीमारी से उबर चुके हैं और राज्य में अब तक संक्रमण से मुक्त हुए मरीजों की कुल संख्या 16,82,741 हो गई है। राज्य में इस समय 1,697 मरीजों का उपचार चल रहा है।

बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.52 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 6.01 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 more patients died due to corona virus infection in UP, 90 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे