महाराष्ट्र के बुलढाणा में ट्रक पलटने से 13 मजदूरों की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: August 20, 2021 18:40 IST2021-08-20T18:40:01+5:302021-08-20T18:40:01+5:30

13 laborers killed, two injured after truck overturns in Maharashtra's Buldhana | महाराष्ट्र के बुलढाणा में ट्रक पलटने से 13 मजदूरों की मौत, दो घायल

महाराष्ट्र के बुलढाणा में ट्रक पलटने से 13 मजदूरों की मौत, दो घायल

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार को स्टील की ढुलाई में लगे एक ट्रक के सड़क पर बने गड्ढे के कारण पलट जाने से कम से कम 13 मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना दिन में करीब 12 बजे सिंधखेड़ाजा-मेहकर रोड पर ताडेगांव फाटा में दुसरबीड गांव के पास उस समय हुई जब मजदूरों को नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे परियोजना पर काम के लिए ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि राजमार्ग परियोजना के लिए स्टील की ढुलाई करने वाले ट्रक में एक लड़की समेत कुल 16 मजदूर सवार थे। बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘वाहन की रफ्तार तेज थी और सड़क पर गड्ढा होने के कारण वह पलट गया। घटना में 13 मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद किंगगांव राजा थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया तथा एक नाबालिग लड़की को भी बचाया गया। अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चावरिया के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर मजदूर बिहार और उत्तर प्रदेश के थे। उन्होंने कहा कि ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 laborers killed, two injured after truck overturns in Maharashtra's Buldhana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PTI