लड़की को गले लगाना छात्र को पड़ा महंगा, स्कूल ने उठाया ये कदम
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 19, 2017 12:37 IST2017-12-19T12:26:02+5:302017-12-19T12:37:50+5:30
इंस्टाग्राम पर गले लगाती हुई फोटो देखकर किया निलंबित

लड़की को गले लगाना छात्र को पड़ा महंगा, स्कूल ने उठाया ये कदम
12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र को लड़की को गले लगाना महंगा पड़ गया। दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि केरल के तिरुवनंतपुरम में सेंट थॉमस सेंट्रल स्कूल के 16 वर्षीय छात्र ने लड़की को गले लगा लिया। इसके बाद स्कूल ने उसे निलंबित कर दिया गया।
खबरों के मुताबित, 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने लड़की को गले लगाती हुई फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, जिसके बाद स्कूल ने बच्चे को दोषी माना और स्कूल से निलंबित कर दिया। स्कूल के अनुसार, उसने स्कूल के अनुशासनात्मक कोड का उल्लंघन किया था। यह मामला 21 जुलाई का बताया जा रहा है।
सेंट थॉमस सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल ने पुष्टि की है कि पांच महीने पहले छात्र को स्कूल परिसर ने इंस्टाग्राम पर गले लगाती हुई फोटो देखकर निलंबित कर दिया गया था।
घटना के बाद छात्र के माता-पिता ने केरल राज्य के बाल अधिकार आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। 4 अक्टूबर को बाल आयोग ने को स्कूल को ऑर्डर दिया था कि बच्चे को स्कूल में बैठने दिया जाए और पढ़ाई पूरी कराई जाए, लेकिन स्कूल ने इस ऑर्डर को न मानते हुए हाईकोर्ट में चुनौती दी। 12 दिसंबर को हाईकोर्ट ने ऑर्डर को खारिज कर दिया। अब छात्र ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।