भिवानी, 10 अगस्त हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षा अप्रैल-2021 के विद्यालयी परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र तथा माइग्रेशन सर्टिफिकेट 12 और 13 अगस्त को वितरित करेगा। 12 अगस्त को ये प्रमाणपत्र प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर भेजे जाएंगे।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि जिला भिवानी के प्रमाण-पत्र तथा माइग्रेशन प्रमाण-पत्र बोर्ड मुख्यालय के अध्यापक भवन में वितरित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिला दादरी के प्रमाण-पत्र तथा माइग्रेशन प्रमाण-पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, दादरी में वितरित किये जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।