पुडुचेरी में कोविड-19 के 125 नए मामले

By भाषा | Updated: November 5, 2020 14:08 IST2020-11-05T14:08:20+5:302020-11-05T14:08:20+5:30

125 new cases of Kovid-19 in Puducherry | पुडुचेरी में कोविड-19 के 125 नए मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 125 नए मामले

पुडुचेरी, पांच नवम्बर केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढकर 35,550 हो गए। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 600 के पास पहुंच गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में 4,110 नमूनों की जांच की गई और इस दौरान ही यह नए मामले सामने आए। यहां अभी तक कुल 35,550 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से चार को तमिलनाडु भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि एक और व्यक्ति की मौत के बाद यहां मृतक संख्या बढ़कर 598 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि यहां कोविड-19 से मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत है। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर 93.17 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में अभी 1,829 लोगों का इलाज चल रहा है और 33,123 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Web Title: 125 new cases of Kovid-19 in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे