हरियाणा में कोविड-19 के 124 और रोगियों की मौत, संक्रमण के 7,774 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: May 19, 2021 00:10 IST2021-05-19T00:10:24+5:302021-05-19T00:10:24+5:30

हरियाणा में कोविड-19 के 124 और रोगियों की मौत, संक्रमण के 7,774 नए मामले सामने आए
चंडीगढ़, 18 मई हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 124 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 6,923 हो गई। प्रदेश में संक्रमण के 7,774 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 7,09,689 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार गुड़गांव में 14, हिसार और करनाल में 10-10, जींद में नौ, रेवाड़ी, अंबाला और फरीदबाद जिलों में आठ-आठ रोगियों की मौत हुई है।
जिन जिलों में संक्रमण के अधिक नए मामले सामने आए हैं, उनमें गुड़गांव (1,247), हिसार (630), सिरसा (691) शामिल हैं।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 75,914 है। 6,26,852 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। संक्रमण की दर 8.48 प्रतिशत है जबकि इससे उबरने की दर 88.33 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।