केरल में कोविड-19 के 1,239 नए मामले

By भाषा | Updated: March 22, 2021 20:44 IST2021-03-22T20:44:33+5:302021-03-22T20:44:33+5:30

1,239 new cases of Kovid-19 in Kerala | केरल में कोविड-19 के 1,239 नए मामले

केरल में कोविड-19 के 1,239 नए मामले

तिरुवनंतपुरम, 22 मार्च केरल में कोविड-19 के 1,239 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,05,816 हो गई। यहां अब 24,081 मरीजों का उपचार चल रहा है।

वहीं 12 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,507 हो गई। नए संक्रमित मरीजों में छह स्वास्थ्य कर्मी हैं। सोमवार को 1,766 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अब तक 10,76,571 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा 175 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कन्नूर में 125, कोझिकोड में 114, कोल्लम में 112 और एर्नाकुलम में 106 मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,239 new cases of Kovid-19 in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे