उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 120 और मौत, सामने आये 1,092 नये मरीज

By भाषा | Updated: June 5, 2021 20:03 IST2021-06-05T20:03:11+5:302021-06-05T20:03:11+5:30

120 more deaths due to corona virus in Uttar Pradesh, 1,092 new patients surfaced | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 120 और मौत, सामने आये 1,092 नये मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 120 और मौत, सामने आये 1,092 नये मरीज

लखनऊ, पांच जून उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 120 मरीजों की मौत हो गई तथा 1,092 नये मामले सामने आये।

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 1,092 नये मामले सामने आये और 120 मरीजों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में 120 और मरीजों की मौत के बाद अब तक कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 21,151 पहुंच गई है और 1,092 नये मरीजों को मिलाकर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,97,352 पर पहुंच गया है।

प्रसाद ने बताया कि राज्य में मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की संख्या तेजी से बढ़ रही है और 1,092 नये मरीजों के सापेक्ष पिछले 24 घंटे में 4,346 लोग स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 16,56,763 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 19,438 मरीजों का पृथकवास और सरकारी एवं निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 57, मुजफ्फरनगर में 46, वाराणसी में 45, गौतमबुद्ध नगर में 43, मेरठ और आगरा में 40-40 नये मामले सामने आये। इसी अवधि में गोरखपुर में 12, अयोध्‍या में 11, सहारनपुर में नौ, बरेली में आठ, लखनऊ व शाहजहांपुर में सात-सात और मरीजों की मौत हो गई।

प्रसाद के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को 3.09 लाख से ज्यादा कोरोना के नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 5.10 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में उपचार से गुजर रहे मरीज 19,438 हैं जो प्रदेश में 30 अप्रैल को संक्रमण के अब तक के उपचाररत 3,10,783 मरीजों से 2,91,345 कम है और यह कमी लगभग 94 प्रतिशत की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 120 more deaths due to corona virus in Uttar Pradesh, 1,092 new patients surfaced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे