नोएडा, 13 फरवरी थाना दनकौर क्षेत्र के नवरंगपुर गांव में रहने वाला 12 वर्षीय छात्र शनिवार को अपने घर के बाहर से लापता हो गया। परिजनों ने किशोर के अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया, ‘‘थाना दनकौर क्षेत्र के नौरंगपुर गांव में रहने वाला चौथी कक्षा का छात्र यश अपने घर से शनिवार को लापता हो गया।’’
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट पीड़ित के परिजनों ने थाना दनकौर में दर्ज कराई है। पुलिस ने अपहरण की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।