नोएडा से 12 वर्षीय छात्र लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

By भाषा | Updated: February 14, 2021 00:15 IST2021-02-14T00:15:09+5:302021-02-14T00:15:09+5:30

12-year-old student missing from Noida, family feared kidnapping | नोएडा से 12 वर्षीय छात्र लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

नोएडा से 12 वर्षीय छात्र लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

नोएडा, 13 फरवरी थाना दनकौर क्षेत्र के नवरंगपुर गांव में रहने वाला 12 वर्षीय छात्र शनिवार को अपने घर के बाहर से लापता हो गया। परिजनों ने किशोर के अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया, ‘‘थाना दनकौर क्षेत्र के नौरंगपुर गांव में रहने वाला चौथी कक्षा का छात्र यश अपने घर से शनिवार को लापता हो गया।’’

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट पीड़ित के परिजनों ने थाना दनकौर में दर्ज कराई है। पुलिस ने अपहरण की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12-year-old student missing from Noida, family feared kidnapping

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे