बिहार: शोभायात्रा में तेज रफ्तार ट्रक के घुस जाने से 12 लोगों की हुई मौत-कई घायल, पीएम मोदी समेत सीएम नीतीश ने जताया दुख-मुआवजे का किया एलान

By भाषा | Updated: November 21, 2022 07:33 IST2022-11-21T07:22:20+5:302022-11-21T07:33:22+5:30

इस घटना के बाद कई अन्य लोगों ने गुस्से में नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस काफी देर से पहुंची। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा, "हमने बचाव कार्य में तेजी लाने और कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आसपास के कई थानों से पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया है।"

12 people died many injured speeding truck rammed procession Bihar vaishali dist CM Nitish PM Modi expressed grief compensation | बिहार: शोभायात्रा में तेज रफ्तार ट्रक के घुस जाने से 12 लोगों की हुई मौत-कई घायल, पीएम मोदी समेत सीएम नीतीश ने जताया दुख-मुआवजे का किया एलान

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsबिहार के वैशाली में "भूमिया बाबा" के पूजा के दौरान एक घटना घट गई है। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए है। हादसे पर पीएम मोदी समेत सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है और मुआवजे का एलान किया है।

पटना: बिहार के वैशाली जिले के देसरी थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर एक शोभायात्रा (धार्मिक कार्यक्रम) में घुस जाने पर महिलाओं और 6 बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना पर शोक जताया है। 

"भूमिया बाबा" की पूजा के दौरान घटना घटी है

राज्य की राजधानी पटना से लगभग 30 किलोमीटर दूर वैशाली जिले में यह हादसा रात करीब नौ बजे उस समय हुआ जब लोग एक स्थानीय देवता "भूमिया बाबा" की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक "पीपल" के पेड़ के सामने एकत्र हुए थे। 

स्थानीय राजद विधायक मुकेश रौशन ने मौके पर पहुंचकर कहा, ‘‘12 लोगों की मौत हो गई है। नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।’’ 

घटना पर क्या बोली पुलिस

मामले में बोलते हुए वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा, "शादियों से जुड़े रिवाज के तहत बारात निकाली गई थी। पास के सुल्तानपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर कुछ दिनों में शादी तय थी। बगल के महनार-हाजीपुर हाईवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया। ट्रक चालक को हम क्षतिग्रस्त वाहन से निकालने की कोशिश कर रहे हैं, उसकी भी मौत हो जाने की आशंका है।’’ 

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, अपनों को खोने वाले सड़क किनारे खड़े होकर बिलखते दिखे। कई अन्य लोगों ने गुस्से में नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस काफी देर से पहुंची। पुलिस अधीक्षक ने कहा, "हमने बचाव कार्य में तेजी लाने और कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आसपास के कई थानों से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है।" 

पीएम मोदी समेत सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख, किया मुआवजे का एलान

मामले को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया है। ट्वीट में लिखा है, ‘‘बिहार के वैशली की दुर्घटना दुखद है। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना। ईश्वर घायल लोगों को शीघ्र स्वस्थ करे। मृतकों के हर परिवार को प्राधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।’’ 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से लोगों की मौत से मर्माहत हैं। उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। 

मुख्यमंत्री ने निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। 
 

Web Title: 12 people died many injured speeding truck rammed procession Bihar vaishali dist CM Nitish PM Modi expressed grief compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे