पुडुचेरी में कोविड-19 के 12 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1.29 लाख हुई

By भाषा | Updated: December 25, 2021 17:32 IST2021-12-25T17:32:34+5:302021-12-25T17:32:34+5:30

12 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total number of infected is 1.29 lakh | पुडुचेरी में कोविड-19 के 12 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1.29 लाख हुई

पुडुचेरी में कोविड-19 के 12 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1.29 लाख हुई

पुडुचेरी, 25 दिसंबर पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,406 हो गई।

केंद्रशासित प्रदेश में 1,700 नमूनों की जांच के बाद ये 12 मामले सामने आए। इनमें से पुडुचेरी, कराइकल और माहे से दो-दो मामले जबकि यानम से एक मामला सामने आया है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यहां 145 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1880 बनी हुई है।

विभाग ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 21 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,27,379 हो गई। विभाग के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश में अब तक कोविड रोधी टीके की 13,72,186 खुराक दी गई है, जिनमें से 8,26,345 पहली खुराक और 5,45,841 दूसरी खुराक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total number of infected is 1.29 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे