पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले, लगातार चौथे दिन मौत का कोई मामला नहीं

By भाषा | Updated: November 29, 2021 13:10 IST2021-11-29T13:10:17+5:302021-11-29T13:10:17+5:30

12 new cases of corona virus infection in Puducherry, no case of death for the fourth consecutive day | पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले, लगातार चौथे दिन मौत का कोई मामला नहीं

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले, लगातार चौथे दिन मौत का कोई मामला नहीं

पुडुचेरी, 29 नवंबर पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 1,28,893 पर पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक श्रीरामुलु ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि चार क्षेत्रों पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में से किसी में भी लगातार चौथे दिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,872 बनी हुई है।

श्रीरामुलु ने बताया कि 1,164 नमूनों की जांच करने के बाद ये 12 नए मामले सामने आए। पुडुचेरी में पांच, माहे में चार, कराईकल में तीन नए मामले सामने आए। यनम में पिछले 24 घंटे में संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला। केंद्रशासित प्रदेश में रविवार को संक्रमण के 21 नए मामले पाए गए थे।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि पुडुचेरी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 296 है जिनमें से 59 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और 237 घर पर पृथक-वास में हैं।

श्रीरामुलु ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 28 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और इसी के साथ संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,725 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 19.80 लाख नमूनों की जांच की है। संक्रमण दर 1.03 प्रतिशत दर्ज की गयी है जबकि मृत्यु दर और स्वस्थ होने वाले लोगों की दर क्रमश: 1.45 प्रतिशत और 98.32 प्रतिशत है। विभाग ने अभी तक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की 12,07,678 खुराक दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 new cases of corona virus infection in Puducherry, no case of death for the fourth consecutive day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे