Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप, बक्सर में 12 नए मामले मिले, राज्य में कुल 378 मामले

By निखिल वर्मा | Updated: April 29, 2020 15:03 IST2020-04-29T15:00:05+5:302020-04-29T15:03:03+5:30

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,007 हो गई है जबकि संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 31,332 पर पहुंच गई।

12 more people have tested positive for COVID19 in Buxar 378 cases in Bihar | Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप, बक्सर में 12 नए मामले मिले, राज्य में कुल 378 मामले

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsबिहार में अबतक 19851 कोरोना संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 64 मरीज ठीक भी हुए हैंभारत में कोरोना वायरस के अब तक 31 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है

बिहार में कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार के बक्सर में कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 378 हो गई है।

इससे पहले राज्य में मंगलवार (28 अप्रैल) को 20 नए मामले आए थे। इनमें गोपालगंज में छह, कैमूर में चार, जहानाबाद में तीन, मुंगेर दो तथा बांका, अररिया, शेखपुरा, बक्सर एवं सीतामढ़ी जिले में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं।

बिहार में कोरोना वायस से अब तक दो लोगों की मौत हुई है। पटना एम्स में कोरोना संक्रमित कतर से लौटे मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को और वैशाली जिला निवासी एक मरीज की 17 अप्रैल को मौत हो गई थी ।

बिहार के कुल 38 जिलों में से 28 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आए हैं । बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 92, पटना में 39, नालंदा में 35, रोहतास में 32, सिवान में 30, बक्सर में 38,गोपालगंज में 18, कैमूर में 17, बेगुसराय एवं भोजपुर में नौ-नौ मामले मिले हैं। 

औरंगाबाद में सात, गया में छह, भागलपुर, पूर्वी चंपारण एवं मधुबनी में पांच, अरवल, नवादा, लखीसराय एवं सारण एवं जहानाबाद में चार-चार, बांका में तीन, वैशाली में दो तथा मधेपुरा, पूर्णिया, दरभंगा, अररिया, शेखपुरा एवं सीतामढी में एक-एक मामले प्रकाश में आए हैं ।

भारत में कोरोना वायरस से 1000 से ज्यादा मौतें

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,007 हो गई है जबकि संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 31,332 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 7,695 मरीज ठीक हो गए हैं और एक देश से चला गया था। वहीं 22,629 लोगों का अब भी संक्रमण का इलाज चल रहा है। कुल मामलों में 111 विदेशी शामिल हैं। मंगलवार शाम से कुल 70 मरीजों की जान गई है

Web Title: 12 more people have tested positive for COVID19 in Buxar 378 cases in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे