बिहार विधान परिषद के लिए 12 सदस्य मनोनीत

By भाषा | Updated: March 17, 2021 21:43 IST2021-03-17T21:43:04+5:302021-03-17T21:43:04+5:30

12 members nominated for Bihar Legislative Council | बिहार विधान परिषद के लिए 12 सदस्य मनोनीत

बिहार विधान परिषद के लिए 12 सदस्य मनोनीत

पटना, 17 मार्च बिहार के राज्यपाल फागू चौहान द्वारा विधान परिषद के लिए 12 सदस्यों को मनोनीत किए जाने पर नए सदस्यों को बुधवार को सदन के सदस्य के तौर पर शपथ दिलायी गयी ।

निर्वाचन विभाग के संयुक्त सचिव एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी एक गजट के अनुसार, बिहार विधान परिषद के लिए राज्यपाल द्वारा मनोनीत 12 सदस्यों में अशोक चौधरी, जनक राम, उपेन्द्र कुशवाहा, राम वचन राय, संजय कुमार सिंह, ललन कुमार सर्राफ, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, संजय सिंह, देवेश कुमार, प्रमोद कुमार, घनश्याम ठाकुर और निवेदिता सिंह शामिल हैं ।

इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से अशोक चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, राम वचन राय, ए संजय कुमार सिंह, ललन कुमार सर्राफ एवं संजय सिंह तथा भाजपा से जनक राम, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, देवेश कुमार, प्रमोद कुमार, घनश्याम ठाकुर एवं निवेदिता सिंह शामिल हैं।

बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में सभी नए 12 सदस्यों को सदन के सदस्य के तौर पर शपथ दिलायी।

बिहार विधान परिषद मुख्यद्वार के समीप पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “ विधान परिषद के लिए मनोनीत सभी 12 नये सदस्यों को मेरी तरफ से बधाई है। कल ही कैबिनेट ने निर्णय कर राज्यपाल के पास इसकी सूची भेज दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 members nominated for Bihar Legislative Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे