माकपा नेताओं की हत्या के प्रयास के मामले में आईयूएमएल के 12 कार्यकर्ता बरी
By भाषा | Updated: October 12, 2021 21:47 IST2021-10-12T21:47:58+5:302021-10-12T21:47:58+5:30

माकपा नेताओं की हत्या के प्रयास के मामले में आईयूएमएल के 12 कार्यकर्ता बरी
कन्नूर (केरल), 12 अक्टूबर एक स्थानीय अदालत ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता पी. जयराजन और पूर्व विधायक टी वी राजेश पर फरवरी 2012 में किये गये हमले के आरोपी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के 12 कार्यकर्ताओं को मंगलवार को बरी कर दिया।
आईयूएमएल कार्यकर्ताओं पर जयराजन और राजेश की हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया था।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, उत्तर केरल में कन्नूर जिले के अरियिल गांव में आईयूएमएल कार्यकर्ताओं ने 20 फरवरी, 2012 को जयराजन और राजेश पर उस वक्त हमला किया था, जब वे आईयूएमएल और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की जानकारी पाकर तालीपरम्बा के पास पट्टुवम जा रहे थे।
कन्नूर सत्र अदालत ने आरोपी आईयूएमएल कार्यकर्ताओं को बरी करते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ आरोपों को साबित करने में विफल रहा है।
इस घटना के कारण जिले के कुछ हिस्सों में हिंसक वारदात शुरू हो गयी थी, जिसमें किज़हारा में मुस्लिम यूथ लीग के कार्यकर्ता अरियिल शुकूर की मौत हो गई थी।
जयराजन और राजेश के खिलाफ शुकूर की हत्या की साजिश की जानकारी मिलने के बावजूद इस वारदात को रोकने की कोशिश नहीं करने का आरोप लगाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।