क्यूएस विषय रैंकिंग में शीर्ष 100 संस्थानों की सूची में 12 भारतीय संस्थान शामिल
By भाषा | Updated: March 4, 2021 22:54 IST2021-03-04T22:54:02+5:302021-03-04T22:54:02+5:30

क्यूएस विषय रैंकिंग में शीर्ष 100 संस्थानों की सूची में 12 भारतीय संस्थान शामिल
नयी दिल्ली, 4 मार्च केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को साल 2021 के क्यूएस विषय रैंकिंग में शीर्ष 100 संस्थानों की सूची में स्थान बनाने वाले 12 भारतीय संस्थानों को बधाई दी ।
दुनियाभर के विश्वविद्यालयों की क्यूएस विषय रैंकिंग 2021 जारी करने के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार के भारतीय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और बेहतरी की दिशा में सतत ध्यान दिये जाने के कारण वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित क्यूएस रैकिंग में भारतीय संस्थानों के प्रतिनिधित्व में महत्वपूर्ण सुधार आया है ।
सरकारी बयान के अनुसार, क्यूएस रैकिंग में शीर्ष 100 संस्थानों में स्थान बनाने वाले 12 भारतीय संस्थानों में आईआईटी बाम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईएससी बेंगलूर, आईआईएम गुवाहाटी, आईआईएम अहमदाबाद, जेएनयू, अन्ना विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और ओ पी जिंदल विश्वविद्यालय शामिल हैं ।
आईआईटी-मद्रास अपने पेट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए 30वें रैंक पर है। आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी खड़गपुर ने खनिज एवं खनन इंजीनियरिंग के विषय रैंकिंग में क्रमशः 41 और 44वें स्थान हासिल किए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।