नगालैंड में ‘‘अवैध करों’’ को लेकर व्यापार संघों का 12 घंटे का बंद

By भाषा | Updated: September 16, 2021 12:31 IST2021-09-16T12:31:50+5:302021-09-16T12:31:50+5:30

12-hour bandh of trade unions in Nagaland over "illegal taxes" | नगालैंड में ‘‘अवैध करों’’ को लेकर व्यापार संघों का 12 घंटे का बंद

नगालैंड में ‘‘अवैध करों’’ को लेकर व्यापार संघों का 12 घंटे का बंद

कोहिमा, 16 सितंबर नगालैंड में राजनीतिक समूहों और सरकारी एजेंसियों द्वारा कथित अवैध कर लगाने को लेकर बृहस्पतिवार को व्यापार संघों ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया जिससे दुकानें बंद रहीं और गाड़ियां सड़कों से नदारद रहीं।

कन्फेडेरेशन ऑफ नगालैंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (सीएनसीसीआई) ने बंद का आह्वान किया जो सुबह छह बजे शुरू हुआ। दीमापुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डीसीसीआई) ने जिले में इसे लागू किया।

सीएनसीसीआई अध्यक्ष खेकुघा मुरु ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कोहिमा, दीमापुर और मोकोकचुंग जैसे बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि तुली, जालुकी, फुटसेरो जैसे छोटे शहरों में भी बंद आहूत किया गया।

पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।

डीसीसीआई अध्यक्ष अकाशे झिमोमी ने बताया कि बंद से सरकारी कार्यालय, बैंकों या शैक्षणिक संस्थानों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा।

मुरु ने बताया कि संगठन ने नगा राजनीतिक समूहों द्वारा कई कर लगाने की समस्या को तत्काल हल करने और जीएसटी के तहत आने वाले सामान पर नगर निकाय द्वारा लिए जाने वाले सभी तरह के करों को हटाने को लेकर नौ सितंबर को मुख्यमंत्री को प्रतिवेदन दिया था जिस पर राज्य सरकार का संतोषजनक जवाब न आने के विरोध में बंद का आह्वान किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12-hour bandh of trade unions in Nagaland over "illegal taxes"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे