जयपुर, 20 नवंबर भारतीय रेलवे ने किसान आंदोलन के कारण 12 त्योहार स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया है जबकि एक ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने यह जानकारी दी।
जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें जम्मू तवी-अजमेर,अजमेर-जम्मू तवी, बाडमेर-ऋषिकेश, ऋषिकेश-बाडमेर,बठिण्डा -दिल्ली और दिल्ली-बठिण्डा, श्रीगंगानगर-दिल्ली,दिल्ली-श्रीगंगानगर, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी साप्ताहिक,जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक शामिल है। इन्हें अलग-अलग समय के लिए फिलहाल रद्द किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।