11वां विश्व हिन्दी सम्मेलन 18 से 20 अगस्त तक मारीशस में, सुषमा स्वराज ने 'LOGO'किया जारी

By भाषा | Updated: April 10, 2018 14:28 IST2018-04-10T14:28:09+5:302018-04-10T14:28:09+5:30

सुषमा स्वराज ने इस मौके पर कहा कि भारत और मारीशस के बीच प्रगाढ़ रिश्ते हैं और वैश्विक पटल पर हिन्दी को आगे बढ़ाने में मारीशस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । इसका उदाहरण है कि वर्ष 1976 और 1993 में विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन मारीशस में किया गया है

11th World Hindi Conference from 18 to 20 August at Mauritius, Sushma Swaraj issued'LOGO' | 11वां विश्व हिन्दी सम्मेलन 18 से 20 अगस्त तक मारीशस में, सुषमा स्वराज ने 'LOGO'किया जारी

11वां विश्व हिन्दी सम्मेलन 18 से 20 अगस्त तक मारीशस में, सुषमा स्वराज ने 'LOGO'किया जारी

नई दिल्ली, 10 अप्रैल : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को  11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का 'लोगो' जारी किया जिसका आयोजन 18 से 20 अगस्त तक मारीशस में किया जाएगा। सुषमा स्वराज ने इस मौके पर कहा कि भारत और मारीशस के बीच प्रगाढ़ रिश्ते हैं और वैश्विक पटल पर हिन्दी को आगे बढ़ाने में मारीशस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । इसका उदाहरण है कि वर्ष 1976 और 1993 में विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन मारीशस में किया गया है और अब इस साल तीसरी बार इसका आयोजन वहां किया जायेगा । 

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के आयोजन के लिए स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय संस्थान को सभा केंद्र के रूप में चुना गया है। सम्मेलन का मुख्य विषय ' वैश्विक हिन्दी और भारतीय संस्कृति' है । इसी के आधार पर अन्य विषय भी सम्मेलन में लिये जायेंगे। विदेश मंत्री ने कहा कि सम्मेलन के एक दिन पहले मारीशस में गंगा आरती का कार्यक्रम होगा । गंगा को भारतीय संस्कृति का प्रतीक माना जाता है और पूरी दुनिया में भारतीय गंगा को मां का दर्जा देते हैं। सुषमा स्वराज ने बताया कि 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के दौरान एक विषय 'भोपाल से मारीशस' रखा गया है जहां भोपाल में आयोजित 10वें विश्व हिन्दी दिवस में गठित समितियां मारीशस में अपने एक साल के कामकाज का लेखाजोखा रखेंगी। 

विदेश मंत्री ने कहा कि भाषा और संस्कृति का आपस में अनूठा संबंध है और हिन्दी के विकास एवं भारतीय संस्कृति के संवर्द्धन एवं संरक्षण में मारीशस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के आयोजन को लेकर मारीशस काफी उत्साहित है और हाल ही में वहां के एक शिष्टमंडल ने आकर तैयारियों की जानकारी दी थी । 

उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलनों आदि का आयोजन भी किया जाएगा। 'लोगो' जारी करने के कार्यक्रम के दौरान विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह और गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू मौजूद थे ।
 

Web Title: 11th World Hindi Conference from 18 to 20 August at Mauritius, Sushma Swaraj issued'LOGO'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे