कर्नाटक में कोविड-19 के 1,185 नए मामले आए, 11 और मौतें हुईं
By भाषा | Updated: December 15, 2020 20:54 IST2020-12-15T20:54:57+5:302020-12-15T20:54:57+5:30

कर्नाटक में कोविड-19 के 1,185 नए मामले आए, 11 और मौतें हुईं
बेंगलुरु, 15 दिसंबर कर्नाटक में कोविड-19 के 1,185 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,03,425 हो गई, जबकि संक्रमण से 11 और मौत होने से राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,965 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिन में 1,594 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,645 है।
राज्य में आए 1,185 नए मामलों में से 673 मामले अकेले बेंगलुरु शहर के हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 9,03,425 हो चुके हैं, इनमें से 11,965 मरीजों की मौत हो चुकी है और 8,75,796 मरीज ठीक हो चुके हैं।
कुल इलाजरत मरीजों में से 15,392 रोगी नामित अस्पतालों में पृथक इकाई में भर्ती हैं जबकि 253 गहन चिकित्सा इकाई में हैं।
बेंगलुरू शहरी जिला में अब तक कुल 3,79,571 मामले आ चुके हैं, जो राज्य में सबसे अधिक है। इसके बाद मैसूरु में 51,504 और बल्लारी में 38,547 मामले हैं।
राज्य में अब तक 1,25,09,743 जांच हो चुकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।