देश में बढ़कर 11,717 पहुंचे ब्लैक फंगस के मामले, गुजरात और महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 26, 2021 15:26 IST2021-05-26T15:16:26+5:302021-05-26T15:26:48+5:30
भारत में कोविड-19 के बाद अब ब्लैक फंगस या म्यूकोरमायोसिस भी अपने पांव पसार रहा है। हालिया सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में ब्लैक फंगस के 11,717 मामले सामने आए हैं।

फाइल फोटो
भारत में कोविड-19 के बाद अब ब्लैक फंगस या म्यूकोरमायोसिस भी अपने पांव पसार रहा है। हालिया सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में ब्लैक फंगस के 11,717 मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले गुजरात, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में सामने आ रहे हैं।
कोविड मरीजों में ब्लैक फंगस के बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद पिछले सप्ताह स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने और सभी मामलों की रिपोर्ट रखने के लिए कहा था। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस बीमारी का बढ़ना भारत के लिए महामारी की चुनौती को और बढ़ा रहा है।
गुजरात में सर्वाधिक मामले
देश में ब्लैक फंगस के सर्वाधिक मामले गुजरात में सामने आए हैं। यहां 2,859 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। जबकि महाराष्ट्र में 2,770 और आंध्र प्रदेश में अब तक 768 मामले मिले हैं। केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने एक ट्वीट के जरिये राज्यों में सामने आए मामलों के बारे में जानकारी दी है।
Additional 29,250 vials of #Amphotericin- B drug, used in treatment of #Mucormycosis, have been allocated to all the States/UTs today.
— Sadananda Gowda (@DVSadanandGowda) May 26, 2021
The allocation has been made based on the number of patients under treatment which is 11,717 across the country.#blackfungus#AmphotericinBpic.twitter.com/j0LyR6GLjH
कम हो जाती है रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) के अनुसार, म्यूकोरमाइसिस एक फंगल इंफेक्शन है। यह मुख्य रूप से उन लोगों को अपनी चपेट में लेता है जो कि स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं और जिनकी वातावरण में व्याप्त रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता कम हो चुकी है। इसमें नाक और आंख के पास दर्द और लाल निशान हो जाते हैं, बुखार, सिर्फ दर्द, कफ आना, सांस लेने में दिक्कत, खून की उल्टी जैसे लक्षण हो सकते हैं।
Do you have queries related to #Mucormycosis or #BlackFungus? Get the answers directly from Dr. Randeep Guleria, Director, AIIMs, New Delhi. #IndiaFightsCoronapic.twitter.com/blS6EO14pa
— MyGovIndia (@mygovindia) May 23, 2021