केरल में कोविड-19 के 11,546 नए मामले आए; संक्रमण दर 10.6 प्रतिशत हुई

By भाषा | Updated: June 25, 2021 19:48 IST2021-06-25T19:48:33+5:302021-06-25T19:48:33+5:30

11,546 new cases of Kovid-19 reported in Kerala; Infection rate was 10.6 percent | केरल में कोविड-19 के 11,546 नए मामले आए; संक्रमण दर 10.6 प्रतिशत हुई

केरल में कोविड-19 के 11,546 नए मामले आए; संक्रमण दर 10.6 प्रतिशत हुई

तिरुवनंतपुरम, 25 जून केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 11,546 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,65,871 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 118 और मौतें होने के साथ मृतकों की संख्या 12,699 हो गई।

सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 11,056 लोगों के ठीक होने के साथ राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 27,52,492 हो गई।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,00,230 है।

मलप्पुरम में सबसे अधिक 1,374 मामले आए, इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 1,291, कोल्लम में 1,200 और त्रिशूर में 1,134 मामले आए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि नए मरीजों में 81 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

शुक्रवार को कुल 1,08,867 नमूनों की जांच की गई, जिससे अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 2,25,06,647 हो गई है।

जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 10.6 प्रतिशत है।

अस्पतालों में 25,983 सहित विभिन्न जिलों में कम से कम 3,92,633 लोग निगरानी में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11,546 new cases of Kovid-19 reported in Kerala; Infection rate was 10.6 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे