गुजरात में कोरना वायरस संक्रमण के 1,124 नए मामले सामने आए, छह रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: November 14, 2020 20:41 IST2020-11-14T20:41:47+5:302020-11-14T20:41:47+5:30

गुजरात में कोरना वायरस संक्रमण के 1,124 नए मामले सामने आए, छह रोगियों की मौत
अहमदाबाद, 14 नवंबर गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,124 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,87,240 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि छह और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,797 हो गई है। अहमदाबाद में दो, अमरेली, बनासकांठा, गांधीनगर और सूरत में एक-एक रोगी की मौत हुई है।
विभाग के अनुसार शनिवार को 995 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,70,931 हो गई है। अब भी 12,512 लोग वायरस से संक्रमित हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।