जींद (हरियाणा), नौ अप्रैल जिला पुलिस ने धमतान साहिब गांव से मादक पदार्थों के एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव धमतान साहिब निवासी जगबीर नशीले पदार्थो की तस्करी करता है।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जगबीर को गिरफ्तार कर उसके पास एक बोरे में रखा 11 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया।
गढ़ी थाना पुलिस ने जगबीर के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।