आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,115 नए मामले, 19 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: August 31, 2021 17:58 IST2021-08-31T17:58:23+5:302021-08-31T17:58:23+5:30

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,115 नए मामले, 19 मरीजों की मौत
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,115 नए मामले सामने आए, जिसके बाद मंगलवार को कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,14,116 हो गई। अद्यतन बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में मंगलवार को सुबह नौ बजे तक 1,265 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जबकि 19 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में 14,693 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 19,85,566 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 महामारी से राज्य में 13,857 मरीजों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।