दिल्ली में कोरोना वायरस के 111 नए मामले सामने आए, सात और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: June 23, 2021 20:55 IST2021-06-23T20:55:57+5:302021-06-23T20:55:57+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस के 111 नए मामले सामने आए, सात और मरीजों की मौत
नयी दिल्ली, 23 जून दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 111 नए मरीज सामने आए और सात संक्रमितों की वायरस संक्रमण से मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत पर आ गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,33,366 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 24,940 पर पहुंच गई है। दिल्ली में मृत्यु दर 1.74 फीसदी है।
बुलिटेन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 14,06,629 लोग अबतक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में ही 702 मरीज संक्रमण से उबरे हैं। बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 76,185 नमूनों की जांच की गई थी।
बता दें कि, दिल्ली में मंगलवार को 134 नए मरीज मिले थे और आठ की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के अनुसार, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं संबंधित सफदरजंग अस्पताल ने आईसीएमआर के पोर्टल पर पिछले हफ्ते से संबंधित 477 मामलों की जानकारी दी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 89 मामले आए थे और संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत थी। यह दोनों ही इस साल सबसे कम थी।
अप्रैल के आखिरी हफ्ते में संक्रमण दर 36 फीसदी पहुंच गई थी जो बुधवार को 0.15 प्रतिशत पर आ गई। राष्ट्रीय राजधानी में 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 28,395 मामले आए थे। वहीं, तीन मई को 448 लोगों की मौत हुई थी जो एक दिन में होने वाली मौतों का अबतक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।
बहरहाल, बुधवार के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1797 हो गई है जो मंगलवार को 1918 थी। अस्पतालों में 23,640 बिस्तरों में से 1139 बिस्तरों पर ही मरीज भर्ती हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि घर में पृथक रह रहे मरीजों की संख्या भी 541 से घटकर बुधवार को 522 पर आ गई। वहीं निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 4320 हो गई है जो एक दिन पहले 4502 थी।
वहीं, पिछले 24 घंटे में 84,812 लोगों को कोविड से बचाव के लिए टीका लगाया गया है। इनमें से 18,842 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।
कोविन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अबतक 66,95,944 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 16,16,638 लोगों को टीके की दोनों खुराकें लगा दी गई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।