कड़कड़ाती ठंड, घने कोहरे के कारण 11 ट्रेनें लेट, उत्तर भारत में 31 दिसंबर तक रहेंगे ऐसे ही हालात

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 29, 2023 08:54 AM2023-12-29T08:54:08+5:302023-12-29T08:58:41+5:30

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 30 दिसंबर तक उत्तर भारतीय राज्यों में बेहद घना कोहरा रहने का अनुमान है।

11 trains delayed due to bitter cold and dense fog, similar conditions will remain in North India on December 31 | कड़कड़ाती ठंड, घने कोहरे के कारण 11 ट्रेनें लेट, उत्तर भारत में 31 दिसंबर तक रहेंगे ऐसे ही हालात

फाइल फोटो

Highlightsउत्तर भारत में हाल के दिनों में ठंड से किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलने वाली हैआईएमडी के अनुसार 30 दिसंबर तक उत्तर भारतीय राज्यों में बेहद घना कोहरा रहने का अनुमान है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लोगों नहीं मिलेगी ठिठुरन से कोई राहत

नई दिल्ली: उत्तर भारत में हाल के दिनों में ठंड से किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलने वाली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर तक उत्तर भारतीय राज्यों में बेहद घना कोहरा रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लोगों फिलहाल ठिठुरन से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार मौसम विभाग को उम्मीद है कि 31 दिसंबर की सुबह से कोहरे की स्थिति में थोड़ा बहुत सुधार हो सकता है।

इस बीच घने कोहरे का सबसे प्रतिकूल प्रभाव वायु, रेलवे और सड़क परिवहन पर पड़ रहा है। शीत लहर और कोहरे की वजह से हवाई जहाज की उड़ान, बसों का परिवहन और ट्रेनों का संचालन बुर तरह से प्रभावित हुआ है। हालात ऐसे हो गये हैं कि कई बवाई और ट्रेन यात्राएं या तो रद्द हो गई हैं या पिर देरी से चल रही हैं।

उत्तर रेलवे की ओर से दिये गये नवीनतम जानकारी के मुताबिक उत्तर भारतीय राज्यों में घने कोहरे के कारण कम से कम 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

वहीं बर्फीली हवा के कारण गौतम बौद्ध नगर के जिला प्रशासन ने 29 और 30 दिसंबर को छात्रों के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। इसी तरह के आदेश और गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से दिये गये हैं। हालांकि स्कूलों में शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों का काम यथावत जारी रहेगा।

इस बीच आईएमडी ने अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की भविष्यवाणी की है। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है, जबकि अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है।

Web Title: 11 trains delayed due to bitter cold and dense fog, similar conditions will remain in North India on December 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे