फिलीपीन के 11 बच्चों को यकृत प्रतिरोपण के बाद मिली नयी जिंदगी

By भाषा | Updated: August 25, 2021 19:46 IST2021-08-25T19:46:57+5:302021-08-25T19:46:57+5:30

11 Philippine children found new life after liver transplant | फिलीपीन के 11 बच्चों को यकृत प्रतिरोपण के बाद मिली नयी जिंदगी

फिलीपीन के 11 बच्चों को यकृत प्रतिरोपण के बाद मिली नयी जिंदगी

यकृत की पुरानी बीमारियों से जूझ रहे फिलीपीन के 11 बच्चों को यहां के एक प्रमुख निजी अस्पताल में प्रतिरोपण सर्जरी के बाद नयी जिंदगी मिली।अपोलो अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि इन बच्चों में 18 महीने से कम उम्र के आठ बच्चे शामिल थे।प्रवक्ता ने कहा कि ये बच्चे पिछले साल 15 अगस्त और फरवरी में दो समूहों में अपने माता-पिता के साथ पहुंचे थे। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान अस्पताल में 11 बच्चों की यकृत प्रतिरोपण सर्जरी की गई।अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘12 महीने (एक लड़का) और 15 साल की उम्र के बीच के ये बच्चे गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों में थे और उन्हें विशेष चिकित्सा उपचार के साथ तत्काल अंग प्रतिरोपण की जरूरत थी और कोई और देरी घातक हो सकती थी।’’बयान में कहा गया है, ‘‘अपोलो की एक टीम ने सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए यात्रा के लिए अनुमति प्राप्त करने में परिवारों की सहायता की और बच्चों को विशेष चार्टर उड़ानों में दिल्ली लायी।’’प्रवक्ता ने बताया कि पहले समूह में पांच जबकि बाकी छह दूसरे समूह आये। प्रवक्ता ने कहा कि सात लड़कियों और चार लड़कों की प्रतिरोपण सर्जरी की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 Philippine children found new life after liver transplant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Apollo Hospitals