गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत, 951 नये मामले

By भाषा | Updated: April 18, 2021 19:38 IST2021-04-18T19:38:24+5:302021-04-18T19:38:24+5:30

11 people killed, 951 new cases due to corona virus infection in Goa | गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत, 951 नये मामले

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत, 951 नये मामले

पणजी, 18 अप्रैल गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई, जो राज्य में महामारी से 24 घंटे के दौरान हुईं मौतों का एक रिकॉर्ड बन गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वहीं, एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 951 मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 67,212 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि 11 और रोगियों की मौत हो जाने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 883 हो गई है।

उन्होंने कहा कि गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में छह, दक्षिण गोवा जिला अस्पताल में चार और मडगांव के होस्पिशियो अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

इस बीच, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि वायरस से निपटने के लिये टीकाकरण सबसे अच्छा तरीका है।

उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी संभव हो सके, 45 साल से अधिक आयु के अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के प्रयास जारी हैं।

सावंत ने कहा, ''रविवार को हमें टीके की डेढ़ लाख खुराकें मिली हैं। हमारे यहां 45 साल से अधिक आयु के दो लाख लोगों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य में 45 साल से अधिक आयु के लोगों की संख्या 4.5 लाख है।''

मुख्यमंत्री ने कहा, ''यदि हम इस आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को टीके लगा पाते हैं, तो वायरस से निपटा जा सकता है।''

राज्य में रविवार को 531 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 59,277 हो गई। राज्य में अभी 7,052 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने कहा कि रविवार को 3,256 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 5,92,007 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 people killed, 951 new cases due to corona virus infection in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे