गाजियाबाद में कोविड-19 के 11 मरीजों की मौत, नोएडा में सात लोगों की जान गई
By भाषा | Updated: May 17, 2021 23:49 IST2021-05-17T23:49:20+5:302021-05-17T23:49:20+5:30

गाजियाबाद में कोविड-19 के 11 मरीजों की मौत, नोएडा में सात लोगों की जान गई
नोएडा/गाजियाबाद,17 मई उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 243 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 51,759 तक पहुंच गई।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इसी अवधि में 11 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 386 हो गई।
दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में सोमवार को सात मरीजों ने इस घातक वायरस के चलते दम तोड़ दिया। जिले में अब तक 392 मरीजों की कोविड-19 महामारी से मौत हो चुकी है।
गौतमबुद्धनगर में सोमवार को संक्रमण के 457 नए मामले सामने आने के साथ ही अब तक 59,944 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 6,008 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।