गौतमबुद्ध नगर जिले से 11 बदमाशों को किया गया जिलाबदर
By भाषा | Updated: November 18, 2021 10:59 IST2021-11-18T10:59:25+5:302021-11-18T10:59:25+5:30

गौतमबुद्ध नगर जिले से 11 बदमाशों को किया गया जिलाबदर
नोएडा (उप्र),18 नवंबर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त ने 11 बदमाशों को जिला बदर किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गौतम बुद्धनगर के पुलिस आयुक्त की विशेष अदालत ने 11 बदमाशों को छह माह के लिए जिला बदर किया है। इन लोगों के खिलाफ धन वसूली और अन्य छोटे मोटे अपराधों में मामले दर्ज थे।
उन्होंने बताया जिला बदर किए गए बदमाशों को जिले की सीमा से बाहर निकाल दिया गया है और अगर वे जिले की सीमा में रहते हुए पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।