उत्तर प्रदेश के शामली में 1.1 किलोग्राम स्मैक जब्त, दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 25, 2021 19:50 IST2021-06-25T19:50:52+5:302021-06-25T19:50:52+5:30

उत्तर प्रदेश के शामली में 1.1 किलोग्राम स्मैक जब्त, दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, 25 जून उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने 1.10 करोड़ रुपये कीमत की 1.1 किलोग्राम स्मैक जब्त की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने कहा कि पुलिस ने अचानक एक कार की जांच की तो उसे कार में मादक पदार्थ स्मैक की खेप मिली। पुलिस के मुताबिक स्मैक की यह खेप बरेली से लाई जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में जावेद और मुबारिक नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मेहरबान और परवेज नामक दो लोग फरार हो गए।
पुलिस ने इन चारों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।