पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए 11 ग्रेनेड पंजाब के गुरदासपुर में सीमा के पास से बरामद

By भाषा | Updated: December 21, 2020 15:43 IST2020-12-21T15:43:54+5:302020-12-21T15:43:54+5:30

11 grenades dropped from Pakistani drone recovered near border in Gurdaspur, Punjab | पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए 11 ग्रेनेड पंजाब के गुरदासपुर में सीमा के पास से बरामद

पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए 11 ग्रेनेड पंजाब के गुरदासपुर में सीमा के पास से बरामद

चंडीगढ़, 21 दिसंबर गुरदासपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक खेत से 11 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं जिनके बारे में संदेह है कि इन्हें पाकिस्तान से आए एक ड्रोन द्वारा गिराया गया।

पंजाब पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजिंदर सिंह सोहाल ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि गुरदासपुर जिले में सीमा से एक किलोमीटर दूर स्थित सालच गांव के एक खेत में ग्रेनेड पाए गए।

उन्होंने कहा कि ग्रेनेड एक बक्से में रखे गए थे जो लकड़ी के खांचे से जुड़ा था।

उन्होंने कहा कि ग्रेनेड रविवार शाम को बरामद किए गए। सोहाल ने कहा कि 19 और 20 दिसंबर की दरम्यानी रात को सीमा सुरक्षा बल ने ड्रोन उड़ते हुए देखा था और उस पर फायर भी किया था।

उन्होंने कहा, “हमने बीएसएफ के साथ मिलकर रविवार को तलाशी अभियान चलाया और ग्रेनेड बरामद किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 grenades dropped from Pakistani drone recovered near border in Gurdaspur, Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे